
जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार गिरावट दर्ज की जा री है। अस्पतालों के कोरोना वार्ड में बेड खाली होते जा रहे हैं, लेकिन ब्लैक फंगस ने अपने पसारना शुरु कर लिए हैं। जिले में ब्लैक फंगस से एक दर्जन मरीज़ों की मौत हो गई, जो एक चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले के एमडीएम अस्पताल में ब्लैक फंगस के 63 मरीज इलाज करवा रहे हैं, जिनमें 57 मरीजों की सर्जरी कर ब्लैक फंगस पार्ट को हटाया गया है। लेकिन ब्लैक फंगस के कारण एक दर्जन मरीज काल में गाल में समा गए हैं। विभाग का कहना है कि जोधपुर में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव दर तो लगातार कम हो रही है, लेकिन कोरोना से मौत का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। जोधपुर शहर में कल 5 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई। ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों की देरी के चलते मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच कोरोना वार्ड के सामान्य मरीज को स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं, लेकिन आईसीयू व क्रिटिकल आईसीयू में बेड अभी भी फुल हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर चिंता अब भी बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, जोधपुर शहर में अब सभी अस्पतालों में कोरोना के मरीज घटते जा रहे हैं। मरीजो का भार कम होने से अस्पताल की राहत की सांस लेने लगे हैं। एमडीएम अस्पताल 45 मरीज कोरोना संक्रमण के भर्ती हैं। एमजीएच अस्पताल में 27 मरीज कोरोना संक्रमण के भर्ती हैं। जोधपुर एम्स में 127 मरीज कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती हैं।