लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपने मिजाज बदलने वाला है। राज्‍य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, ज्यादातर इलाकों में दिन भर धूप-छांव का दौर चलता रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बादलों की आवाजाही के बीच कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। वैसे तो पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ है, बादलों की हल्की आवाजाही देखने को मिल रही है। फिर भी कुछ जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना जताई गई, जिनमें बागपत, शामली, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर हैं। 

 मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। 7 से 9 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहेगा। हल्की बारिश हो सकती है लेकिन इन्हीं दिनों में पश्चिमी यूपी के जिलों में मौसम के खुले रहने की संभावना जताई गई है।
बारिश में आई कमी से प्रदेश के जिलों में दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 4 जून को ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। बता दें कि बांदा में दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। ये जरूर है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज बादलों की आवाजाही रहने से या हल्की बूंदाबांदी से तापमान में कमी ही आएगी।