बीजिंग: कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने पाक को साफ कहा कि वह इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगा और उसे आपसी बातचीत कर इस मसले का हल ढूंढना चाहिए।
 
संयुक्त राष्ट्र के बाद अब चीन ने भी पाकिस्तान को यहीं सलाह दी कि भारत के साथ अपने मतभेदों को आपसी बातचीत और परामर्श से हल करे और उसके साथ मिलकर दक्षिण एशिया में शांति, स्थायित्व और विकास के लिए काम करे।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांगलेई ने कहा कि चीन भारत-पाकिस्तान सीमा तथा वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति पर, जहां गोलाबारी में दोनों तरफ के 18 लोग मारे गए हैं, नजर रख रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि चीन ने दोनों पक्ष से संयम से काम लेने, गोलाबारी बंद करने और आपसी बातचीत से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही चीन के मित्र देश हैं।