
महाराष्ट् के पुणे के बाणेर इलाके में पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. पुलिस को इस बारे में सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने खुफिया तरीके से मामले की जांच की. जांच के बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस ने बाणेर स्थित दो मसाज पार्लरों पर छापा मारकर यह कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधक अधिनियम (PITA) के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मसाज पार्लर पर कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि बाणेर के बालेवाड़ी फाटा इलाके में स्थित ‘वेदा स्पा’ में मसाज के नाम पर देह व्यापार चल रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक को भेजा. जानकारी सही निकलने पर पुलिस ने तत्काल छापा मारा.
पुलिस ने मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान मसाज पार्लर के मैनेजर मोहीमुद्दीन अहमद अली (22), मसाज पार्लर संचालिका ज्योतीदेवी देवनारायण घोष (38, निवासी गहुंजे), और अमनगिरी गोस्वामी (23, निवासी मुकाई चौक, रावेत) को हिरासत में लिया गया. इन तीनों के खिलाफ पिंपरी-चिंचवड पोलिस आयुक्तालय के अंतर्गत पिंपळे निलख पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
कब से चल रहा था धंधा?
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और इस धंधे को कितने समय से चलाया जा रहा था. मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे ऐसे अवैध धंधों पर अब पुलिस की नजरें और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि इससे और कितने लौग जुड़े हैं.