मुंबई में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. यहां के रहने वाले एक बुजर्ग की आंख से डॉक्टरों ने 10 सेंटीमीटर लंबा कीड़ा निकाला. डॉक्टरों के मुताबिक व्हाइट रेशे की तरह दिखने वाला ये कीड़ा बुजुर्ग की जान के लिए खतरा साबित हो रहा सकता था. बुजुर्ग ने बताया कि अचानक से उनकी आंख में जलन हुई और थोड़ी ही देर बाद ऐसा लगा जैसे कुछ चुभ रहा हो. इसके बाद वो तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.

डॉक्टरों ने शिवकुमार नामक 60 वर्षीय व्यक्ति की आंख से 10 सेंटीमीटर लंबा कीड़ा शल्य चिकित्सा द्वारा निकाला. स्थानीय डॉक्टरों के अनुसार, मरीज की आंख से बड़ी मुश्किल से कीड़ा निकाला गया. यदि इसे हटाया न जाता तो यह मरीज के लिए खतरा बन सकता था. डॉक्टरों ने बताया कि कीड़ा पहले उसके शरीर में पहुंचा होगा और फिर आंख तक पहुंचा होगा. डॉक्टरों ने कहा कि ये कीड़ा शरीर की किसी भी भाग में पहुंच सकता था. जिससे मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता.

आंख से निकलने लगा खून
पीड़ित को शुरू में ऐसा महसूस हुआ जैसे उसकी आंखों में कुछ घुसा हुआ है. फिर, जब दर्द अचानक बढ़ गया, तो उन्होंने अपनी आंखों में आई ड्रॉप डाली और बिस्तर पर चले गए. हालांकि, दर्द कम नहीं हुआ. और फिर आंख से खून बहने लगा. उन्होंने तुरंत स्थानीय डॉक्टर से परामर्श लिया तो पता चला कि 10 सेमी. लंबा कीड़ा उनकी आंख में है. जिसे देखकर डॉक्टर चौंक गए.

जीवन के लिए हो सकता था घातक
डॉक्टरों ने कहा कि यदि कीड़ा उसके हृदय तक पहुंच जाता तो हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती थी और यदि यह मरीज के मस्तिष्क तक पहुंच जाता तो घातक हो जाता. चूंकि यह एक दुर्लभ मामला था, इसलिए स्थानीय डॉक्टर ने इसे चुनौती के रूप में लिया और सर्जरी की. सर्जरी लगभग दो घंटे तक चली और बड़ी कठिनाई से 10 सेटीमीटर लंबे कीड़े को निकाला. डॉक्टरों ने बताया कि अब मरीज स्वस्थ्य है. उनको कुछ दवाएं देकर घर भेज दिया गया है.