
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के नजदीक किसान पथ पर हुआ. इस दौरान बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए.
6 से अधिक दमकल वाहनों से आये कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा हैं बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे. बस बागपत की थी.
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे. बस में धुंआ भरने के बाद यात्रियों की नींद खुली. वहीं ड्राइवर के कैबिन में एक अतिरिक्त सीट लगी थी जिसके कारण यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई. इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारने में मदद की. सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि 1 किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं.
1 किलोमीटर दूर तक दिखाई दी लपटें
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस की जांच में सामने आया कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला इस वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस महज 10 मिनट में ही पूरी तरह जलकर राख हो गई.
गियर के पास स्पार्क होने से लगी आग
बस में सवार यात्री ने बताया कि जब आग लगी तब सभी यात्री सो रहे थे. शोर मचने पर मेरी भी नींद खुली. देखा तो बस में भगदड़ और चीख पुकार मची हुई थी. इसके बाद मैंने तुरंत पत्नी को जगाया. हम दोनों बस से उतरे. इस दौरान कई यात्री फंसे हुए थे. वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि आग गियर के पास स्पार्क होने की वजह से लगी. ड्राइवर बिना किसी को बताए भाग गया. आगे के यात्री तो निकल गए लेकिन पीछे के यात्री फंस गए.