उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों से सनसनी फैल गई है. जिले के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के अलग-अलग इलाकों में एक ही दिन में तीन लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं. मरने वालों में जिले के फरीदपुर हेठरिया गांव निवासी चंद्रेश पाल (40), अल्ली पुर बर्जी गांव निवासी दीपू कुमार (30) और अनुज कुमार (24) शामिल हैं. अचानक हुई इन मौतों से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आसपास के इलाकों में दहशत फैली हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक चंद्रेश पाल दिल्ली के रोहिणी नगर में रहते थे. वह दूर संचार विभाग में एसडीओ पद पर कार्यरत थे. सुबह वाशरूम में अटैक आने की वजह से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराया, जिसमें उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही हुआ. मृतक की पत्नी अर्चना और उनकी 2 वर्षीय बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है.

अयोध्या में मजदूरी करने गए युवक की मौत
दूसरी घटना दीपू कुमार अयोध्या में रहकर मजदूरी करते थे. रात 10 बजे अचानक तबीयत खराब होने से उनकी मृत्यु हो गई. परिवार में उनकी पत्नी वंदना और तीन वर्षीय पुत्री अन्नया है. दीपू की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ. परिवार में रोजी-रोटी का संकट आन खड़ा हुआ है. दीपू के पिता की मृत्यु 15 वर्ष पहले ही हो चुकी है. परिवार की सारी जिम्मेदारी मृतक के कंधे पर थी, मृतक की मां शीला देवी रो रो कर बार-बार बेहोश हो जा रही हैं.

बारात में गए युवक के उठा सीने में दर्द
तीसरी घटना में बनकटा बुजुर्ग गांव निवासी अनुज कुमार बारात में पड़ोसी जिले के हुसेपुर गांव आजमगढ़ गये थे. बारात में ही लगभग 10 बजे रात उन्हें सीने में दर्द हुआ, मौके पर अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मृत्यु हो गई. परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. मृतक की पत्नी मालती और मां अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है. अनुज की 3 वर्ष पहले शादी हुई थी. उनका एक वर्षीय पुत्र श्रृषभ है. दीपू मजदूरी करके अपने परिवार का किसी तरीके से खर्चा चलाता था. मृतक के परिवार के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है.