
भारत और पाकिस्तान आज दो अलग-अलग देश हैं, लेकिन दोनों की सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्थाएं एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. भारत जहां विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है, वहीं पाकिस्तान धार्मिक नियमों और परंपराओं में जकड़ा हुआ है. यही स्थिति शराब की बिक्री और खपत के मामले में भी देखी जा सकती है.पाकिस्तान में शराब को लेकर बेहद सख्त नियम लागू हैं, जो देश की धार्मिक और सांस्कृतिक धारणाओं पर आधारित हैं. जहां भारत में 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं वहीं पाकिस्तान में शराब पीने वालों की संख्या काफी कम है. ऐसे में आइए जानते हैं वहां अंग्रेजी ब्रांडेड शराब जॉनी वॉकर से केकर ब्लैक लेबल कितने रुपए की मिलती हैं?
पाकिस्तान में शराब खरीदने के नियम
पाकिस्तान में शराब की बिक्री और खपत पर सख्त प्रतिबंध है. 1979 में जनरल जिया-उल-हक के इस्लामी शासन के दौरान शराब पर प्रतिबंध को और सख्त कर दिया गया था. इस्लामी कानूनों का पालन करते हुए मुसलमानों के लिए शराब का सेवन पूरी तरह से अवैध है. यहां तक कि पाकिस्तान पहुंचने वाले विदेशी भी एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री शॉप्स से शराब नहीं खरीद सकते.
हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में गैर-मुस्लिम नागरिकों को शराब खरीदने की अनुमति है. विशेष रूप से सिंध प्रांत में, जहां हिंदू, ईसाई और अन्य गैर-मुस्लिम समुदायों को शराब खरीदने की इजाजत दी जाती है. लेकिन यह छूट भी पूरी तरह से नियंत्रित होती है, और सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही शराब खरीदी जा सकती है.
कीमतें और काला बाजार
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में शराब की कीमतें बहुत अधिक हैं. पाकिस्तान में वोदका की कीमत 726 भारतीय रुपये (पाकिस्तानी रुपये में कीमत अलग हो सकती है). वहीं, व्हिस्की लॉकडाउन के दौरान एक शख्स ने 6,355 रुपये में व्हिस्की खरीदी थी.
पाकिस्तान में शराब की अधिक कीमत का एक कारण इसकी अवैधता है. कानूनी रूप से शराब की उपलब्धता सीमित है, लेकिन अवैध बाजार में इसकी बिक्री धड़ल्ले से होती है. जो लोग कानूनी रूप से शराब नहीं खरीद सकते, वे काले बाजार से अधिक कीमत पर शराब खरीदते हैं.
जॉनी वॉकर से लेकर ब्लैक लेबल की पाकिस्तान में कीमत
शराब | कीमत |
जॉनी वॉकर | 24811 पाकिस्तानी रुपए |
Macallan | 3077817 पाकिस्तानी रुपए |
ब्लू लेबल | 35,000 से 50,000 पाकिस्तानी रुपये |
Chivas Regal | 55,134 पाकिस्तानी रुपए |
8 PM | 3000 पाकिस्तानी रुपए |