
सात करोड रूपये खर्च कर शिरीन नदी पर बने एसटीपी से सीधे बडी झील में छोडा जा रहा अनट्रीटेड सीवेज
भोपाल की बडी झील में सीवेज को रोकने के लिये सात करोड रूपये खर्च कर शिरीन नदी पर 5 एमजीडी क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। नगर निगम ने दावा किया है कि अब झील में सीवेज के ट्रीटमेंट के बाद ही क्लोरीन मिला पानी छोडा जायेगा, परन्तु निगम का यह दावा बेमानी है। एक वीडियो में दिख रहा है कि शिरीन नदी पर एसटीपी से एक पाईप के जरिये अनट्रीटेड सीवेज सीधे झील में छोडा जा रहा है। झील में लगातार सीवेज पहुंचने से और आस-पास गाद जमने से यहां का पानी बहुत काला नजर आ रहा है। यह वीडियो एक एन्वायरमेंट एक्टिविस्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जबकि निगम इस तथ्य को नकार रहा है। इस मामले में आयोग ने कमिश्नर, भोपाल संभाग, क्षेत्रीय अधिकारी, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, भोपाल तथा आयुक्त नगर निगम, भोपाल से जांच कराकर अगले 15 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।