कोलार में मटमैले, बदबूदार पानी की सप्लाई से बीमारी का खतरा

भोपाल शहर के उपनगर कोलार में मटमैले और बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। पहले ललितानगर, राजहर्ष, बंजारी इलाके में केरवा डेम से 20-20 लाख लीटर क्षमता की बनी चार टंकियों से मटमैला व बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा था। इसके बाद बीमाकुंज, सर्वधर्म इलाकों में भी मटमैले और बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। स्थानीय लोग नगर निगम के अधिकारियों को फोन और विभिन्न माध्यमों से शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी फोन ही नहीं उठा रहे हैं। कोरोनाकाल में इन लोगों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में आयोग ने कमिश्नर, भोपाल संभाग तथा आयुक्त नगर निगम, भोपाल से जांच कराकर अगले 10 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने इन अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र के निवासियों को शुद्ध पेयजल प्राप्ति के मौलिक/मानवीय अधिकार के संरक्षण हेतु उपयुक्त कार्यवाही की अपेक्षा है। अतः इस संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन दिया जाये।