
पचास हजार घरों में एक सप्ताह से रोजाना सप्लाई हो रहा मटमैला-बदबूदार पानी
भोपाल के पुराने शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में मटमैले और बदबूदार पानी की सप्लाई ने रहवासियों की चिंता बढा दी है। बीते एक सप्ताह से इन क्षेत्रों में गंदा पानी लोगों के घरों में सप्लाई हो रहा है। छावनी, इतवारा, शाहजहांनाबाद, सिंधी कालोनी, जहांगीराबाद आदि क्षेत्रों की 50 हजार से ज्यादा आबादी ऐसा गंदा पानी पीने के लिये मजबूर है। सीवेज लाइन और पाईप लाईन्स आस-पास होने के कारण यह समस्या आ रही है। नगर निगम को इसे गंभीरता से लेना चाहिये। इस मामले में आयोग ने कमिश्नर, भोपाल संभाग तथा आयुक्त नगर निगम, भोपाल से जांच कराकर अगले 10 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने इन अधिकारियों से यह भी पूछा है कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नये ओवरहेड टैंक के जरिये नहीं होगी, तब तक क्या बताये अनुसार मटमैले पानी का ही उपयोग क्षेत्र के निवासी करेंगें ? अथवा उन्हें प्राप्त शुद्ध पेयजल प्राप्ति के मौलिक/मानवीय अधिकार के संरक्षण हेतु कोई अन्य व्यवस्था की जायेगी ? इस संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन दिया जाये।