
कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार दोपहर को सागर पहुंचे। सीएम पौधरोपण के बाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ समीक्षा शुरू की। समीक्षा बैठक में सागर संभाग के छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना और निवाड़ी जिले के अफसर और जनप्रतिनिधि भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की स्वास्थ्य सेवा के लिए सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं रणनीति बनाकर ठीक की जाएं।
इसके पहले सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से हेलिपैड पर आने से मना किया है, लेकिन मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत हेलिपैड पर पहुंच गए थे।
यहां CM कलेक्टोरेट कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर सागर में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा में 31 मई तक सख्ती के साथ सागर को अनलॉक करने पर भी चर्चा की है। सीएम सागर में 4.30 घंटे रुकेंगे। शाम 4.15 बजे सागर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
सीएम शिवराज सिंह की बैठक में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ,लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत , भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सागर विधायक शैलेंद्र जैन ,नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना विधायक महेश राय व अधिकारी मौजूद हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध के डर से नजरबंद किया
इधर, लाखा बंजारा तालाब की सफाई में हुई अनियमितताओं के कारण सीएम शिवराज सिंह के विरोध की आशंका में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे समेत आठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद किया।
सीएम के मना करने के बाद भी हेलिपैड पर पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत।
इन संभागों की समीक्षा कर चुके हैं सीएम
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री चौहान लगातार अलग-अलग संभागों में पहुंचकर जिलों की कोरोना नियंत्रण की समीक्षा कर रहे हैं। सागर के पहले मुुख्यमंत्री चौहान 13 मई को शहडोल और रीवा संभाग का दौरा कर कोविड की समीक्षा कर चुके हैं। वहीं 20 मई को इंदौर, 21 मई उज्जैन और 23 मई को नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा कर चुके हैं।