गोरखपुर । गोरखपुर में मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए बनाए गए मोहल्ला निगरानी समितियों के साथ एक बैठक की गई। इस बैठक में जयन्त ने निगरानी समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए प्रत्येक घरों पर पहुंच कर लोगों से बात करे। यदि किसी को कोरोना सम्बन्धित किसी प्रकार का लक्षण पाये जाने की स्थिति में क्या करना है और क्या उपचार दिया जाना है, इसके बारे में लोगों को सचेत करना है। साथ ही शुरुआती लक्षणों के आधार पर उन्हें आवश्यक दवाओं के किट प्रदान करते हुए प्रत्येक दवा के सेवन की विधि एवं समय की जानकारी देना है। उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों से हुए कहा कि निगरानी समिति में आशा और एएनएम के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षद व क्षेत्रीय लेखपाल की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने आशाओं को उ.प्र.सरकार द्वारा भेजी गयी दवाओं के पैक्ड किट ए.डी. हेल्थ आफिस से उपलब्ध कराने को कहा है। 
मण्डलायुक्त ने ट्रेनिंग देने के निर्देश देते हुए कहा कि गांव मुहल्ला में लक्षण वाले व्यक्तियों की तत्काल कोविड जांच करायी जाये और मरीजों को दिये जाने वाले दवाओं में आयुर्वेद की भी दवा शामिल करने तथा आर.आर.टी. टीम को अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जांच कराने को कहा है। समिति के सभी सदस्य अपने अपने दायित्वों का कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए कोविड संभावित मरीजों की जांच कर कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। महापौर सीताराम जायसवाल जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी मुख्य चिकित्साधिकारी सुधाकर पांडेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए निगरानी समिति के सभी सदस्यों को इस कार्य में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। 
बता दें कि इस बैठक में महापौर सीताराम जायसवाल, जिलाधिकारी के विजेयेन्द्र पाण्डियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ,एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन, अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, सीएमओ सुधाकर पांडेय, उप नगर आयुक्त  संजय शुक्ला, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द्र, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा मुकेश कुमार रस्तोगी, सह प्रभारी वाहन  अशोक कुमार सिंह, नगर निगम के समस्त 70 वार्डों के पार्षदगण,मुख्य सफाई व खाद्य निरीक्षक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक महेश चन्द्र, एसएस गुप्ता, राम विजय एवं नगर निगम के समस्त सफाई सुपरवाइजर आशा कार्यकत्री एएनएम एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।