
जबलपुर।मजबूत सामाजिक एकता का परिचय देते हुए ३१ मई तक कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए सभी को आगे आना होगा। सभी जनप्रतिनिधि अपना श्रेष्ठ योगदान देकर कोरोना को समाप्त करें ताकि १ जून से प्रदेश को लॉकडाउन से आंशिक राहत मिल सके। यह आह्वान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वेब लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सब लोग मिलकर कोरोना नियमों का पालन कराएं और खुद भी इन पर कड़ाई से अमल करें। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने की भी अपील की है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी लोग ताकत से काम करें। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की तैयारियां प्रदेश सरकार ने तेज कर दी है। सभी जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने सक्रिय एवं सजग रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना हारेगा हम सब जीतेंगे का नारा देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को पूरी तरह से तोड़ने में अपना श्रेष्ठ योगदान दें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमित जितने भी मरीज सामने आ रहे हैं उनका सरकारी अस्पतालों में उपचार की समुचित व्यवस्था कराई गई है एवं निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क उपचार प्रदेश सरकार द्वारा कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वेब लिंक के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित किया। इस वेब लिंक के माध्यम से जिले के सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जुड़े। निगमायुक्त संदीप जी आर ने भी वेब लिंक के माध्यम से जुड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन सुना। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में पूर्व निगम अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर,पूर्व एम आई सी सदस्य श्रीराम शुक्ला, मनप्रीत सिंह आनंद, नवीन रिछारिया, रमेश प्रजापति, अपर आयुक्त टीएस कुमरे,परियोजना अधिकारी दिनेश त्रिपाठी एन आई सी इंचार्ज आशीष शुक्ला आदि उपस्थित थे।