जबलपुर। दीनदयाल रसोई केंद्रों में एक अप्रैल से २१ मई तक १२ लाख ७५ हज़ार २१३ जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। और यह क्रम लगातार जारी है। गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को रसोई केंद्रों का संचालन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए थे। रसोई केन्द्रों के संचालन में स्वयंसेवी संस्थाएं और अन्य लोग भी लगातार सहयोग कर रहे हैं।भोपाल में संचालित रसोई केंद्रों में एक लाख ९० हजार २६६, ग्वालियर में एक लाख ३५ हजार १९३, जबलपुर में ९७ हजार २७५, इंदौर में ९२ हजार ६३०, रीवा में ८४ हजार ९४५, सागर में ६० हजार १७८, मुरैना में ६८ हजार ९१०, छिंदवाड़ा में ९२ हजार ५५६, खरगोन में ६४ हजार ६६९, सतना में ६८ हजार ३९८ और उज्जैन में ४१ हजार ९२८ लोगों को भोजन कराया गया है । इसी तरह अन्य जिलों में संचालित रसोई केंद्रों में भी सस्ती दर पर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है।