
ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 887 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,07,316 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से 61 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 8,768 हो गई। अधिकारी ने बताया कि ठाणे में अब कोविड-19 से मृत्यु दर 1.72 फीसदी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक संक्रमण के 1,06,038 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,974 हो गई है।