बनासकांठा | पालनपुर के रतनपुर के निकट देर रात कार और ट्रक के बीच हुई जबर्दस्त भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य दो ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया| यह घटना उस समय हुई जब एक ही परिवार के लोग शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे| जानकारी के मुताबिक बनासकांठा जिले की सतलासणा तहसील के नानीभालु गांव निवासी एक परिवार बनासकांठा के दांतीवाडा में आयोजित शादी समारोह में गया था| शादी समारोह से परिवार देर रात ईको कार में अपने गांव की ओर लौट रहा था| कार में 10 जितने लोग सवार थे| कार पालनपुर के रतनपुर के निकट से गुजर रही थी और वक्त एक ट्रक ने उसे जबर्दस्त टक्कर मार दी| टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कार के चीथड़े उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकालकर पालनपुर के सिविल अस्पताल पहुंचाया| जहां उपचार के दौरान अन्य दो लोगों की मौत हो गई| दुर्घटना में घायल अन्य लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है| चार सदस्यों की मौत से परिवार शोक में डूब गया| स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है|