
पटना । पटना में प्रशासन कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रामक खबरों को लेकर सख्त हो गया है। अब प्रशासन कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रमक खबरें फैलाने वाले पर कार्रवाई करेगा। हालांकि अब राज्य में लॉकडाउन लगने और सरकार के प्रयासों के बाद कोरोना के आकड़ों में काफ़ी तेजी से कमी आ रही है। बिहार में कोरोना के आंकड़े घटकर अब 5000 के आसपास आ गए हैं। बावजूद कुछ लोग किसी के बहकावे में आकर या जान बूझकर सोशल मीडिया पर ग़लत जानकारी पोस्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों के द्वारा कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का गलत पोस्ट अपलोड कर लोगों के मन में भय का माहौल बनाने की कोशिश में हैं।
सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग अपने फ़ायदे के लिए सोशल मीडिया के जरिये भ्रम फैला रहे हैं। प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहा है। अगर कोई ग़लत और भ्रम फैलाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डालता है तो इन लोगों के खिलाफ प्रशासन महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।