प्रयागराज। उत्तरप्रदेा के प्रयागराज शहर से 35 किलोमीटर दूर श्रृंगवेरपुर विकास खंड के मेण्डारा गांव में ही बीते डेढ़ महीने में कोरोना से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इतनी संख्या में मौत के बाद ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। गांव में बड़ी संख्या में मौतों के बाद लोगों में दहशत की बात रोजगार सेवक भी स्वीकार कर रहे हैं। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान महेश्वर कुमार सोनू के मुताबिक गांव में लगभग 45 लोगों की मौत हुई है। गांव में इन मौतों के बाद आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सर्वे टीमों ने सर्वे जरूर किया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम अब तक गांव नहीं आई है और न ही लोगों की कोविड जांच कराई गई है। इसके साथ ही गांव में सैनिटाइजेशन भी नहीं कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है।
ग्राम प्रधान से लेकर रोजगार सेवक और लेखपाल भी उच्च अधिकारियों को गांव की स्थिति से अवगत करा चुके हैं, लेकिन सरकारी अमला अभी भी लापरवाह बना हुआ है। वहीं, मेण्डारा गांव में पचास से ज्यादा मौतों की स्वास्थ्य महकमे को कोई जानकारी तक नहीं है।
एडिशनल सीएमओ डॉ सत्येन्द्र राय ने कहा कि गांवों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है कि मेण्डारा गांव में सर्वे न किया गया हो और कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच न कराई गई हो, क्योंकि तीन बार पांच-पांच दिन का सर्वे पूरे जिले में कराया गया है। हालांकि, गांव में बड़े पैमाने पर लोगों की मौतों की जानकारी मिलने की बात कहते हुए एडिशनल सीएमओ ने जल्द ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजने की बात भी कही है।
प्रयागराज में 45 दिन में 50 से ज्यादा की मौत, फैली दहशत
आपके विचार
पाठको की राय