
जयपुर । कोरोना संक्रमण की पकड़ में नहीं आने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों ने गाइडलाइन जारी की है जिसमें मास्क लगाना, दो गज दूरी का पालन करना अन्य पर जिस प्रकार महामारी के दौर में राशन का वितरण बायोमैट्रिक मशीनों में अगूंठा लगाकर किया जा रहा है उससे कोरोना संक्रमण को एक तरह से आमंत्रित किया जा रहा है।
जबकि अभी तक अकेले भीलवाड़ा जिले में करीब छह राशन डीलरों की जान जा चुकी है वही कई डीलर्स कोरोना संक्रमण से जुझ रहे है। रसद सामग्री राशन डीलर्स बायोमेट्रिक मशीनों में अंगूठा लगा कर उपभोक्ताओं को राशन दे रहे है। राशन डीलर्स की पीड़ा है कि अंगूठा लगाए जाने से कोरोना संक्रमण की चपेट में राशन डीलर्स के साथ ही उनके परिजन भी आ रहे है। इधर, उपभोक्ताओं को पीएम योजना में निशुल्क व राज्य सरकार की योजना में सशुल्क गेहूं देने से असमंजस की स्थिति पैदा होगी, इसलिए राज्य सरकार की तरफ से भी मई व जून माह का नियमित गेहूं नि:शुल्क वितरण करवाएं जाने की पैरवी डीलर्स कर रहे है। पॉस मशीन से राशन वितरण में कोरोना संक्रमण फैलने से मई माह के उपभोक्ता पखवाडे में अब तक प्रदेश भर में 50 राशन डीलर कोरोना की भेंट चढ़ चुके है। उनकी मांग है कि बायोमेट्रिक की जगह जनाधार व आधार ओटीपी से मई व जून माह का गेहूं वितरण कराने के आदेश सरकार दे।