
जयपुर । सूचना क्रांति के जनक कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पीसीसी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि में शामिल होने वालों में प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री रधु शर्मा, विधानसभा में सचेतक महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
इस दौरान सचिन पायलट ने प्रदेश में पिछले दिन बाडमेर से आने वाले वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के द्वारा अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेजे जाने की खबर प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से अकेले में चर्चा की। आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नेताओं की भीड़ के चलते डोटासरा ने सचिन पायलट से ऑफिस से बाहर अकेले में जैसे ही चर्चा की उसके साथ कांग्रेसियों में खुसर फुसर शुरू हो गई कि हेमाराम चौधरी पायलट गुट के माने जाते है जिसको पायलट ने यह कहकर सिद्ध कर दिया कि हेमाराम चौधरी का इस्तीफा ऐसे समय में बाहर आना चिंता का विषय है जबकि प्रदेश में संक्रमण काल चल रहा है लेकिन कहीं ना कहीं सरकार में बैठे लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि पिछले छह बार से विधायक चुने जाते हुए हेमाराम चौधरी की वरिष्ठता को नजरअंदाज करना बताता है कि उनके मन में कुछ है जो नेतृत्व द्वारा सुनी नहीं जा रही है।
डोटासरा ने कोरोना सहायतार्थ महाअभियान का आगाज किया :- राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कोरोना काल में सहायतार्थ शुरू किए गए सहायतार्थ महाअभियान का आगाज किया इस दौरान उन्होने रथ को हरी झडी दिखाकर प्रदेश के अन्य हिस्सो में जाने के लिए रवाना किया। डोटासरा ने कहा कि आज राजीव गांधी का बिलदान दिवस है. उनके देश हित में किए गए कामों का स्मरण करते हैं. वो दूरदर्शी इंसान थे. हम उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं आज हमने उनको नमन किया है।
हेमाराम चौधरी की समस्या का शीघ्र निदान किया जायेगा :- डोटासरा ने हेमाराम चौधरी की नाराजगी के बारे पूछे गए प्रश्न पर कहा कि उनसे हमारी बात हो गई है और वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है हमारी ड्यूटी है कि उनकी सभी समस्याओं का निदान किया जाये इस बारे में जिला कलेक्टर बाडमेर को भी ताकीद दी गई है कि वे चौधरी से सम्पर्क में रहे इसके साथ ही डोटासरा ने मुख्यमंत्री गहलोत की भी नीति पर खुलासा किया और कहा कि मुख्यमंत्री स्वंय सभी विधायकों से सम्पर्क में रहते है और उसकी समस्याओं का निदान करते है।