अहमदाबाद | ऊर्जा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनयना तोमर ने स्पष्ट किया है कि चक्रवात की मौजूदा स्थिति में राज्य के किसी भी कोविड अस्पताल में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी| राज्य के कुल 81 कोविड अस्पताल, 16 जितने अन्य अस्पताल समेत 19 जितने ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट की बिजली आपूर्ति ठप होनेपर पावर बेकअप पर कार्यरत किए गए हैं| जिसमें 29 कोविड अस्पताल, 12 अन्य अस्पताल और 6 ऑक्सीजन यूनिट में बिजली आपूर्ति पूर्ववत की गई है| जबकि पावर बेकअप पर कार्यरत 52 कोविड अस्पताल, 4 अन्य होस्पिटल और 13 ऑक्सीजन प्लांट में बिजली आपूर्ति बहाल करने का युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है| तोमर ने बताया कि तौकते चक्रवात पश्चिम गुजरात के तटीय क्षेत्र अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, जूनागढ़ इत्यादि जिलों में पहुंच गया है और  इन जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है| राज्य के सभी 1400 कोविड अस्पताल और अन्य गैर कोविड अस्पतालों में पर्याप्त पावर बेक की व्यवस्था की गई है| इसके बावजूद चक्रवात के कारण जिन अस्पतालों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, उसमें कई जगह ऊर्जा विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बिजली आपूर्ति पूर्ववत कर दी गई है| इन अस्पतालों में अहमदाबाद में एक, अमरेली में 2, अरवल्ली में 1, भावनगर में 1, देवभूमि द्वारका में 1, गिर सोमनाथ में 1, जूनागढ़ में 2, मोरबी में 6, पंचमहल में 2,राजकोट में 3,साबरकांठा में 1 और सूरत में 8 कोविड अस्पताल शामिल हैं| इसी प्रकार मोरबी के 11 और अहमदाबाद के 1 नोन कोविड अस्पताल में भी बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है| जबकि जूनागढ़ के 3 और सूरत के 1 अस्पताल पावर बेकअप पर कार्यरत है और यहां बिजली आपूर्ति बहाल करने की कार्यवाही चल रही है| ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए सुनयना तोमर ने बताया कि राजकोट में 4, सूरत में 2 ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट में बिजली आपूर्ति पूर्ववत कर दी गई है| जबकि भावनगर के एक ऑक्सीजन मेन्युफैक्चरिंग प्लांट समेत 9 प्लांट और अमरेली एक रिफलिंग प्लांट फिलहाल पावर बेकअप पर चल रहा है| जहां जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी|