पति ने किया पत्नी का अपहरण!:3 साल के बच्चे की मां 10 साल पुराने प्रेमी के साथ भागी; पति ने ढूंढ़ा और प्रेमी के हाथ-पैर तोड़े, नंगा कर वीडियो भी बनाया
 



उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती गोल्डी।

प्रेमी युगल एसपी से मिलने उज्जैन आ रहे थे तब पति ने 40 से 50 लोगों के साथ मिलकर घेरा, पत्नी और बच्ची को अपने साथ ले गया, प्रेमी ने कराई रिपोर्ट
आरोपी पति और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण, बलवा और जानलेवा हमले का केस दर्ज

एमपी के उज्जैन-इंदाैर रोड पर पति द्वारा ही पत्नी-बच्चे के अपहरण किए जाने और उसके प्रेमी से मारपीट कर हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। पत्नी सात दिन पहले अपने 10 साल पुराने प्रेमी के साथ भाग गई थी और अब चुपके से दोनों एसपी से मिलकर अपनी बात रखने उज्जैन आ रहे थे। रास्ते में प्रेमिका के पति ने उनकी गाड़ी ओवरटेक कर रोक ली। पति के साथ 10 गाड़ियों में आए लोगों ने प्रेमिका और उसकी तीन साल की बेटी को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और साथ ले गए।

उसके बाद प्रेमी का अपहरण कर एक गांव के फार्म हाउस में ले गए। वहां उसकी पिटाई कर हाथ-पांव तोड़ दिए गए। पिटाई के बाद प्रेमी को नग्न कर वीडियो भी बनाया। जिसमें मदद करने वालों के नाम भी उससे कबूलवाए गए। घटना के बाद प्रेमी को हमलावर उज्जैन के महामृत्युंजय द्वार पर फेंककर फरार हो गए। वारदात की खबर लगते ही पुलिस ने प्रेमिका के आरोपी पति और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण, बलवा और जानलेवा हमले का केस दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। इधर, प्रेमी का उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला बड़नगर का है। वहां जनरल स्टोर की दुकान करने वाला रणदीप सिंह चावला उर्फ गोल्डी का पड़ोस में रहने वाली एक युवती करीब 10 साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। गोल्डी ने बताया कि युवती की शादी उसकी मर्जी के बगैर परिजनों ने रतलाम में कर दी। शादी के बाद भी दोनों के बीच संबंध बने रहे। पिछले तीन महीने से युवती अपनी तीन साल की बेटी के साथ बड़नगर में ही रह रही थी।

15 जनवरी को मौका पाकर गोल्डी और युवती दोनों घर से भाग गए। दोस्तों की मदद से दोनों पहले वडोदरा गए। वहां एक दोस्त के घर रहे। उसके बाद गुरुवार की रात झाबुआ होते हुए इंदौर आए। शुक्रवार यानि 22 जनवरी को गोल्डी और युवती दोनों उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल से मिलकर दोनों अपने बयान दर्ज कराना चाहते थे। इसीलिए दोनों कार से इंदौर से उज्जैन आ रहे थे। एक दूसरी कार में गोल्डी के दोस्त प्रफुल्ल और मुस्तफा भी साथ आ रहे थे।

हमले की कहानी, गोल्डी की जुबानी

दोपहर करीब तीन बजे मेरी कार पंथपिपलई पहुंची थी तभी एक दूसरी कार ओवरटेक कर मेरी कार को रोक ली। गाड़ी रुकते ही आठ-10 गाडियां और आ गईं। उनमें से 40 से 50 लोग उतर आए। एक गाड़ी में से उतरे बड़नगर निवासी गोविंद मकवाना और विक्की राठौर (प्रेमिका का पति) ने अपने साथियों के साथ मुझे भी कार से उतार लिया। सबने मुझे पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से मैं बुरी तरह घबरा गया। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। मैं जमीन पर पड़ा था और लोग लात-घूंसे से पीट रहे थे। हांलाकि कुछ लोग छुड़ाने का भी प्रयास कर रहे थे। कुछ देर पीटने के बाद उन लोगों ने मुझे अपनी कार में बैठा लिया। उन्हीं में से किसी ने तीन-चार हवाई फायर किया। जिससे डर कर मेरे साथ आ रहे प्रफुल्ल और मुस्तफा भाग गए। मुझे एक गांव के फार्म हाउस पर ले गए। मैं गांव का नाम नहीं जानता। वहां मेरे कपड़े उतरवा दिए। नग्न अवस्था में मेरा वीडियो बनाया। मुझसे उन लोगों के नाम पूछे जिन्होंने मेरी मदद की थी। उसके बाद सभी मुझे उज्जैन के महामृत्युंजय द्वार पर फेंककर भाग गए। मेरे साथ आ रही युवती को भी वो लोग लेकर चले गए। पिटाई से मेरा बायां हाथ और बायां पैर टूट गया।

आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है

नानाखेड़ा थाना टीआई ओपी अहीर ने बताया कि गोली चलने की बात झूठी है। आरोपी विक्की और उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 147,148, 149, 367 व 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के तलाश में दबिश दी जा रही है। उधर, बड़नगर थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज है। शुक्रवार की घटना के बाद युवती की तलाश में बड़नगर स्थित मायके और रतलाम के संयोगनगर स्थित ससुराल में पुलिस टीम को भेजा गया लेकिन दोनों जगह युवती नहीं मिली।