मध्य प्रदेश के ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मथुरा रिफाईनरी में ठेका दिलाने के नाम 25 लाख रुपए की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोक्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर से गिरफ्तार किया है. उसने इस राशि से अपनी बीवी के नाम पर एक मकान भी खरीद लिया था.

आरोपी ठग संजय सिंह ने स्कूल संचालक लखनलाल शर्मा से 25 लाख 40 रुपए की ठगी की थी. दरअसल, ग्वालियर के लखनलाल शर्मा की मथुरा में गिरिराज परिक्रमा के दौरान संजय सिंह से मुलाकत हुई थी. इस दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गयी.

इस बीच संजय सिंह ने लखनलाल को दो गुना पैसा कामने की लालच देकर मथुरा रिफाइनरी का ठेका दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए ऐंठ लिए. साथ ही कहा है वह ठेकेदारी का खुद करता है, इसलिए उसको वह 50 लाख रुपए वापसी करने का प्रलोभन दिया था. लेकिन जब ऐसा नही हुआ, तो लखनलाल ने इसकी शिकायत एसपी डॉ. आशीष से की.

एसपी ने इस पूरे मामले को क्राइम ब्रांच को सौप दिया. क्राइम ब्रांच ने अपन जाल बिछाकर संजय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संजय से 5 लाख रुपए ओर कुछ गहने भी बरामद किए है.

इस ठग को पकड़ने में स्कूल संचालक का भी अहम रोल रहा. उन्हें पता चला कि आरोपी ने उससे ठगे रुपए से एक मकान खरीदा है. इस आधार पर मथुरा के रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंच उस इलाके की उन 3 महीने में हुई रजिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई, तो खुलासा हुआ कि ठग संजय सिंह अपनी पत्नी के नाम से जमीन खरीदकर मकान बना रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस आखिरकार ठग तक पहुंच गई.

पुलिस के मुताबिक संजय ने लखनलाल की तरह कई ओर लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया है. इसलिए संजय को 3 दिन के रिमांड कोर्ट से मांगा गया है.