
रायपुर। रायपुर पुलिस ने आज फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का बड़ा भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आठों पूर्व में टेलीकॉम कंपनियों में कार्यरत रहे हैं। अपने अनुभवों को फायदा उठाते हुए इंटरनेशनल कॉल कंट्री का गेटवे होता है, । आरोपियों से 184 सिम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। चीन में एक व्यक्ति इनको मदद करता था। ये सभी टेलीकाम कंपनी के कर्मचारी रहे हैं। पुलिस का कहना है, आरोपियों ने सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया है। आईजी प्रदीप गुप्ता ने आज शाम इस सिलसिले में पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकारों को ब्रीफ किया। उन्होंने पूरी घटना विवरण देते हुए बताया कि रायपुर पुलिस की यह एक बड़ी कामयाबी है।
किसान बोनस लेने वालों में नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव भी
बोले, बिल्कुल जाउंगा बोनस लेने
अंबिकापुर। सरगुजा के जिन किसानों को सबसे ज्यादा बोनस मिलने वाला है..ऐसे 22 किसानों में प्रदेश के सबसे रईस विधायक और सदन में विफक्ष के नेता.. टी एस सिंहदेव का नाम 21 वें नंबर पर शामिल है.सरगुजा में जिस किसान को सबसे ज्यादा धान बोनस मिलने जा रहा है वो केरजू गाँव का अजर साय है..जिसे 2 लाख 69 हज़ार 400 रुपए मिलने जा रहे हैं..सर्वाधिक बोनस पाने वालो की जो सुची है उसमें 22 नाम हैं..जिनमें अजर साय के अलावा तीन किसान और हैं जिन्हें दो लाख रुपए से उपर की राशि मिलनी है.इस सुची में 21 वें नंबर पर..टी एस सिंहदेव का नाम है. जिन्हें सेदम के किसान के रुप में 1 लाख 3 हज़ार 800 रुपए की बोनस राशि मिलनी है..टी एस सिंहदेव ने कहा च्च्मैं बिलकुल लूँगा बोनस..वो तो किसान का हक है..और अपने हक के बीते तीन साल का बोनस माँगने..पाँच तारीख़ को पहुँचूँगा भी.उल्लेखनीय है कि..पाँच अक्टूबर को सीएम रमन अंबिकापुर में..किसानों को धान बोनस बाँटने पहुँच रहे हैं..कांग्रेस की इस मौक़े पर यह तैयारी है कि..वह कार्यक्रम में बीते तीन साल का बोनस दिए जाने की माँग को लेकर ध्यान खींचे।