
मध्यप्रदेश में आए दिन महिला अपराधों से जुड़ी वारदातें सामने आ रही हैं. इससे लगता है कि प्रदेश मे अब महिलाएं अब बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. वहीं अब छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने वाली लड़कियां भी सुरक्षित नहीं दिखाई दे रही हैं. ताजा मामला धार के सरदारपुर का है. यहां के आदिवासी बालिका छात्रावास मे रहकर कक्षा 9वीं की पढ़ाई करने वाली नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद से आदिवासी जनजातीय विभाग के अधिकारियों की भी हवाईयां उड़ी हुई हैं.
जानकारी के अनुसार कक्षा 9वीं की छात्रा को ग्राम दत्तीगांव का नाबालिग मदन मंदिर जाने के बहाने राजगढ ले गया. यहां से अपने तीन और साथियों जीवन, संजू और आयुष के साथ छात्रा को लेकर खेत पर गया. यहां चारों बदमाशों ने नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाया. इसके बाद पीड़िता ने जैसे-तैसे अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई. परिजन उसे लेकर सरदारपुर थाने पहुंचे.
बताया जा रहा है कि चारों आरोपी ग्राम दत्तीगांव के रहने वाले हैं और फरार हैं. वहीं सरदारपुर पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उधर आदिवासी जनजातीय विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मीडिया के सामने आने से ही बच रहे हैं. बहरहाल , आदिवासी जनजातीय विभाग के छात्रावास की इस नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात ने आदिवासी जनजातीय विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.