मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह रिकार्ड स्तर को छूने के बाद 10 जून को समाप्त सप्ताह में 23.1 करोड़ डॉलर घटकर 363.23 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 3.27 अरब डॉलर बढ़कर 363.46 अरब डॉलर की सर्वकालिक उंचाई को छू गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार के महत्वपूर्ण हिस्से विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आई गिरावट के कारण मौजूदा गिरावट आई है। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 24.3 करोड़ डॉलर घटकर 338.97 अरब डॉलर रह गई। स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.33 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 98 लाख डॉलर बढ़कर 1.504 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुाभंडार 22 लाख डॉलर बढ़कर 2.421 अरब डॉलर हो गया।