मुंबईः भारतीय शेयर बाजार में आज सुस्ती भरा कारोबार देखा गया. बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. सिर्फ 1 दिन के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी टूट गए.

क्यों आई बाजार में गिरावट
वैश्विक बाजारों में आई गिरावट की वजह से घरेलू बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 257 अंक यानी करीब 1 फीसदी गिरकर 26763 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 69 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 8203 पर बंद हुआ है. बाजार में आज लार्जकैप शेयरों में 0.76 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई और मिडकैप शेयर करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए.

सेक्टरवार प्रदर्शन
बाजार की गिरावट में एफएमसीजी 1.85 फीसदी टूटकर और आईटी शेयर 1.22 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और सर्विस सेक्टर में 1.05 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद मिला. ऑटो शेयर 0.65 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं बढ़ने वाले सेक्टर्स में मेटल और एनर्जी शेयरो में 1.4 फीसदी की बड़ी उछाल दर्ज की गई. मीडिया शेयरों में 0.55 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 21 शेयर ही बढ़त के साथ बंद हो पाए और बाकी 29 शेयरों में गिरावट रही. चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 2.38 फीसदी और ओेएनजीसी 2.20 फीसदी ऊपर बंद हुए. एनटीपीसी में 1.99 फीसदी और बीपीसीएल में 1.74 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला. रिलायंस 1.67 फीसदी और सिप्ला 1.45 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अरबिंदो फार्मा 3.45 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ. इंफोसिस 3 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.93 फीसदी नीचे जाकर बंद हुआ. अंबुजा सीमेंट में 2.60 फीसदी और एचयूएल में 2.48 फीसदी की कमजोरी पर बंद मिला. आईटीसी 2.45 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज क्रमशः 2.45-2.0 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

मिडकैप गिरने वाले शेयरों में ब्लू डार्ट, पीरामल एंटरप्राइजेज, एमएंडएम फाइनेंशियल, अदानी पावर और जेएसडब्ल्यू एनर्जी में 3.3-2.5 फीसदी तक गिरावट पर बंद मिला है. वहीं आज सबसे ज्यादा गिरने वाले स्मॉलकैप शेयरों में राय साहेब मिल्स, मुथूट फाइनेंस, एमटी एडुकेयर, आर्शिया और ओरिएंट रिफ्रैक्ट्रीज 12.9-4.8 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं.