वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोमवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां सुंदरपुर में केजरीवाल को बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए। इसी बीच, जौनपुर से आम आदमी पार्टी (आप) के लगभग 100 समर्थक बाइक से हवाईअड्डे की ओर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इसे लेकर उनके बीच हल्की नोंकझोक हुई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बाबतपुर हवाईअड्डे पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। केजरीवाल यहां सड़क मार्ग से संत रविदास मंदिर गए। पांच घटे तक यहां रहे केजरीवाल संत रविदास मंदिर में दर्शन करने के बाद लोगों से भी मिले। साथ ही वह नेवादा स्थित पार्टी कार्यालय गए और वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।