लाहौर: अभिनेत्री शर्मिला टैगोर सोमवार को  वाघा सीमा से भारत में प्रवेश कर गईं । उन्हें कल पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों ने रोक लिया था।पाकिस्तान के अधिकारियों ने उन्हें इस आधार पर रोक लिया था कि उनके यहां रहने के बारे में ‘पुलिस रिपोर्ट’ नहीं है । शर्मिला कल जब वाघा सीमा पहुंचीं तो आव्रजन अधिकारियों ने उनसे कहा कि उनके यात्रा दस्तावेजों से ‘पुलिस रिपोर्ट’ गायब है ।

शर्मिला के साथ मौजूद एक प्रोटोकॉल अधिकारी ने संबंधित थाने से संपर्क किया और फैक्स के जरिए करीब दो घंटे में रिपोर्ट का प्रबंध किया । जब तक पुलिस रिपोर्ट का मामला सुलझता, शर्मिला ने सीमा पार करने का अपना इरादा बदल दिया और सोमवार के दिन भारत रवाना होने का फैसला किया। यहां अपने रहने के दौरान, शर्मिला ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से रायविंड स्थित उनके आवास में मुलाकात की और उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के साथ रात्रिभोज किया ।