बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के एक विधायक सरफ़राज़ आलम को छेड़ख़ानी और अभद्र व्यवहार के आरोप के चलते गिरफ़्तार कर लिया गया है.

वो जोकीहाट से विधायक हैं.

इस मामले में उन्हें एक दिन पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

पटना के एसपी रेल पुलिस पीएन मिश्रा ने बताया, ''हमने उनसे पहले पूछताछ की थी और बाद में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया.''

सरफ़राज़ आलम पर आरोप है कि कुछ दिन पहले डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में उन्होंने दिल्ली के एक दंपति के साथ दुर्व्यवहार किया था.

विधायक सरफ़राज़ आलम ने इस आरोप को ग़लत बताते हुए कहा था कि उन्होंने कथित घटना वाले दिन राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा ही नहीं की थी.

लेकिन सीसीटीवी फ़ुटेज और ट्रेन में मौजूद लोगों के बयानों से पुष्टि हुई कि सरफ़राज़ उस दिन ट्रेन में मौजूद थे.

निलंबन की कार्रवाई के एक दिन पहले ही अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने बताया था कि पुलिस ने दिल्ली जाकर जांच की थी और शिकायतकर्ता दंपति और ट्रेन के टिकट निरीक्षक के बयान लिए थे.

इस आधार पर रेल पुलिस के आरक्षी अधीक्षक ने इस घटना को सही पाया था.

गुरुवार को जारी नोटिस के आधार पर रेलवे पुलिस ने शनिवार देर शाम तक विधायक सरफ़राज़ से पूछताछ की थी.