मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज मुंबई पहुंच रहे हैं। वह आज पार्टी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे और इसमें मुख्य मुद्दा सहयोगी पार्टी शिवसेना के साथ तालमेल का रहेगा।

हैरानी की बात यह है कि अमित शाह अपने मुंबई दौरे में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात नहीं करेंगे। दरअसल बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है, लेकिन शिवसेना फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं दिखती, इसीलिए दोनों पार्टियों के बीच विवाद खड़ा हो गया है।

बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह की यह मुंबई की पहली यात्रा है। इस दौरे का उद्देश्य विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाना है। शिवसेना-बीजेपी नीत 'महायुति' ने राज्य में 48 लोकसभा सीटों में से 42 पर जीत दर्ज की थी, जबकि एनसीपी चार और कांग्रेस दो सीटों पर सिमट कर रह गई थी, जो सत्तारूढ़ गठबंधन का सबसे खराब प्रदर्शन रहा।

2009 में शिवसेना ने 169 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि बीजेपी 119 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें दोनों को क्रमश: 44 और 46 सीटें हासिल हुई थीं। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई वार्ता नहीं हुई है और आरपीआई (अठावले) सहित कई छोटे दलों ने इस पर चिंता जताई है।