इंदौर। चर्चित कविता रैना हत्याकांड में डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस नए सिरे से तकनीकी जांच में जुटी है। क्राइम ब्रांच और भंवरकुआं थाने की टीम को जांच में लगाया गया है। संदिग्ध के सैंपल मैच नहीं होने पर नए सिरे से जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल कॉल डिटेल और टॉवर लोकेशन का लंबा-चौड़ा डाटा जमा किया है।

एएसपी विनय प्रकाश पॉल की टीम जांच कर रही है। पुलिस पहले अवैध संबंध और परिवार के इर्दगिर्द जांच कर रही थी, लेकिन अब तक की जांच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। अब पुलिस ने जांच में नए बिंदुओं को शामिल किया है। लगातार सुर्खियों में रहे हत्याकांड को लेकर डीआईजी संतोषकुमार सिंह ने गोपनीय तरीके से पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं। तकनीकी जांच से मिले बिंदुओं के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ भी निगाहों से बचकर करने के निर्देश दिए गए हैं।