नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि हमने पीएम से कहा, अगर आप हमें साथ दें तो दो साल में दिल्‍ली को चमका देंगे।

उन्होंने कहा, पीएम ने हमारी सभी बातों को ध्‍यान से सुना। हमने उनके समक्ष अपने विधायकों की गिरफ्तारी और एंटी करप्‍शन ब्रांच (एसीबी) समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। पीएम से मुलाकात के दौरान केजरीवाल के साथ  उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया भी थे। इस मुलाकात में केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

केजरीवाल ने पीएम से एसीबी के मसले पर साफ कहा कि 8 जून से पहले एसीबी अच्‍छा काम कर रही थी, लेकिन बाद में मची घमासान के बाद वहां कामकाज प्रभावित हुआ है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा था। केजरीवाल ने मोदी से जून में एक खुले पत्र के माध्यम से दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने या पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले करने की अपील भी की थी।