जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को समिट ऑफ फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड्स को-ऑपरेशन (फिपिक) की दूसरी शिखर बैठक का आयोजन होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पहली एफआईपीआईसी शिखर बैठक सुवा, फिजी में नवम्बर, 2014 में उस समय हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां द्विपक्षीय यात्रा पर मौजूद थे।

उस समय सदस्य के रूप में भारत तथा प्रशांत द्वीप समूह के 14 देशों के साथ एफ. आई. पी. आई. सी. का गठन किया गया। इन देशों में भारत के अलावा फिजी, कुक आइसलैंड, किरबाटी, मार्शल आइसलैंड, माइक्रोनेशिया, नौरू, नीव, पलाऊ, पपुआ न्यू गिनिया, समोया, सोलोमन आइसलैंड, टोंगा, टुवालू और वनातू शामिल हैं। इस शिखर बैठक में प्रशांत द्वीप समूह के सभी 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं शासनाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। शिखर बैठक के आयोजन के बाद प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्राध्यक्षों एवं शासनाध्यक्षों के सम्मान में भोज का आयोजन किया जायेगा।

प्रशांत द्वीपीय देशों के सभी प्रतिनिधि 22 अगस्त को दोपहर दिल्ली लौट जाएंगे। शिखर बैठक में भारत द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपने अनुभव एवं विशेषज्ञता को साझा करने का प्रस्ताव किया जायेगा, जो द्वीपीय देशों के स्थाई विकास के लिए विशेष महत्व रखता है। शिखर बैठक के मुख्य उद्देश्यों में से एक इन देशों के साथ भारत के व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देना है।

इनमें विशेष रूप से इन क्षेत्रों में मछली पालन, खनन, तेल एवं प्राकृतिक गैस, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, समुद्री संसाधन, कृषि, नारियल, क्वायर आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इन क्षेत्रों में अन्य आर्थिक क्षेत्रों में भारत द्वारा हासिल की गई प्रौद्योगिकीय विशेषज्ञता एवं उन्नति को भी साझा करना हैं और सुरक्षित समावेशी विकास एवं संपोषणीय विकास की उनकी यात्रा में उनका भरोसेमंद मित्र एवं साझेदार बनना है।

रधानमंत्री का कार्यक्रम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से शुक्रवार दोपहर दो बजे जयपुर पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। यहां अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक सभी राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। रामबाग पैलेस में ही शाम 6 बजे सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करेंगे और फिर फिपिक समिट शुरू होगी। समिट के समापन के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे सांस्कृति कार्यक्रम होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।