गुवाहाटी। लगातार हो रही भारी बारिश के बाद असम में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। असम के 13 जिले बुरी तरह से बाढ़ के चपेट में आ चुके है। अब तक 3 लाख लोग बाढञ से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं जबकि कई लोगों तक मुश्लिकें पहुंचने वाली है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जोरहाट, डिब्रूगढ़ जिलों के नेमतीघाट में ब्रह्मपुत्र नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और अन्य अधिकतर जिलों में भी यह बढ़त बनाए हुए है।

सोनितपुर में जिया भारली नदी, कामरूप में पुथीमारी और बारपेटा में बेकी में यह लाल निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ से बिगड़े हालात में सबसे खराब हालात धेमाजी, कोकराझार, चिरांग, लखीमपुर, बोंगईगांव, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर, नलबाड़ी, सोनितपुर, बारपेटा, जोरहाट और ग्वालपाड़ा की है।

बाढ़ के कारण रेल यातायात पूरी तरह ठप हो चुका है। सड़के बह जाने के कारण लोग जस के तस फंसे हुए हैं। तटबंधों और पुलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। असम में इस वर्ष बाढ़ से मरने वालों की संख्या पांच बनी हुई है।