
नई दिल्ली : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से तिनसुकिया में संदिग्ध उल्फा आतंकवादियों के हाथों एक हिंदी-भाषी व्यापारी और उसकी बेटी की हत्या के मुद्दे पर बात की। टेलीफोन पर हुई वार्ता में गोगोई ने सिंह को इस हत्याकांड के बाद की तिनसुकिया क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया।
शाह और उनकी बेटी काजोल की हत्या के बाद असम सरकार ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक अरनब डेका को हटा दिया और उनकी जगह पर कार्बी आंग्लांग के पुलिस अधीक्षक मुग्ध ज्योति महंता को तैनात किया है। इस हत्याकांड पर विरोध प्रदर्शन से पिछले दो दिन शहर में जनजीवन बाधित रहा।