नई दिल्ली  : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां पत्रकार अक्षय सिंह के परिजनों से मुलाकात की जिनकी सनसनीखेज व्यापमं घोटाले की जांच के दौरान रहस्यमय हालात में मौत हो गयी थी। चौहान ने पत्रकार के परिजनों को उनकी मौत की निष्पक्ष जांच कराने और उनके परिजन को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने में मदद का आश्वासन दिया।

 

उन्होंने अक्षय सिंह के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘ मैं यहां परिवार से मिलने के लिए आया था जिसे भारी क्षति हुई है । मैंने परिवार को हर प्रकार की सहायता और मौत के कारण की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है । मैं चाहता हूं कि सच सामने आना चाहिए और हमने विसरा नमूने दिल्ली में एम्स को भेजे हैं ।’ चौहान ने कहा, ‘ मेरी जिंदगी का मकसद है कि इस मामले में पूरा सच सामने आना चाहिए।’

अक्षय सिंह के घर पर करीब 30 मिनट तक रूके चौहान ने कहा कि किस प्रकार की नौकरी चाहिए , इसका चुनाव करने का फैसला मैंने परिवार पर छोड़ दिया है । उन्होंने कहा कि यहां ‘मध्य प्रदेश भवन’ में परिजन को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने का प्रावधान है ।

उन्होंने कहा, ‘ मैंने फैसला परिवार पर छोड़ दिया है.... मैंने उनकी मां और बहन से फैसला करने को कहा है । मैं समझता हूं कि उन्हें दिल्ली में होना चाहिए और यहां मध्य प्रदेश भवन में नौकरी दी जा सकती है । मैं उनके दुख को कम करने के लिए जो कुछ कर सकता हूं करूंगा।’ कल कुछ सरकारी काम से दिल्ली आए चौहान ने कहा कि वह हमेशा परिवार के साथ हैं और अक्षय सिंह की मां और बहन के लिए ‘बेटे और भाई ’ की तरह हैं ।

अक्षय सिंह की पिछले सप्ताह उस समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी थी जब वह झाबुआ निवासी एमबीबीएस छात्रा नम्रता डामोर के मामले को कवर करने के लिए गए थे । व्यापमं घोटाला मामले के संबंध में नाम सामने आने के बाद नम्रता मृत पायी गयी थी। चौहान बाद में भोपाल के लिए रवाना हो गए ।