
भोपाल : पशुपालन एवं सामाजिक कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बुधवार को बड़वानी जिले के सबसे पिछड़े विकासखण्ड पाटी के ग्राम रानीपुरा मैं नवीन पुलिया का लोकार्पण, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तथा अमृत सरोवर के तहत बनने वाले तालाब का भूमिपूजन किया। मौके पर ही उन्होने ग्रामीणों से प्राप्त 170 शिकायतों का निवारण भी उपस्थित पदाधिकारियों से करवाया। उन्होंने शासकीय विभागों के मैदानी अमले को चेताया कि शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र ग्रामीण को बिना किसी परेशानी के मिलना सुनिश्चित करें।
विकास का संदेश लेकर पहुंचे मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल का स्वागत ग्रामीणों ने ढोल-मांदल बजाकर एवं महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर विकास यात्रा निकालकर किया। कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
चिलचिलाती गर्मी में भी दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीण
ग्राम रानीपुरा में लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर एवं कृषक सम्मान समारोह में दूर-दराज ग्रामों के भी जनप्रतिनिधि, महिला-पुरूष चिलचिलाती गर्मी के पश्चात् भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। केबिनेट मंत्री श्री पटेल ने ग्राम पटेलो एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत साफा बांधकर किया।