उलानबटोर (मंगोलिया): पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मंगोलिया के यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी आईटी ट्रेनिंग सेंटर की नींव रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह आईटी सेंटर दो प्राचीन देशों को आधुनिक तकनीकी से जोड़ेगा। इसके बाद पीएम ने मंगोलियाई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पर भी हाथ आजमाया, इस दौरान उनके साथ प्रेसिडेंट एल्बेगदोर्ज भी मौजूद थे। इससे पहले भारत और मंगोलिया के बीच 14 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। मंगोलिया के प्रेसिडेंट एल्बेगदोर्ज से मुलाकात के दौरान मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सेल्फी ली। इस दौरान उन्होंने एल्बेगदोर्ज को सेल्फी लेने के टिप्स भी दिए। इससे पहले वह मंगोलिया की संसद को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों की अहमियत का जिक्र किया। स्पीच खत्म करने से पहले मोदी ने संसद में बने कमल के निशान का जिक्र किया और कहा कि उनकी पार्टी का भी यही निशान है। मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर करने पर जोर दिया और हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया।

12.05 PM: पीएम ने मंगोलियाई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पर भी हाथ आजमाया, इस दौरान उनके साथ प्रेसिडेंट एल्बेगदोर्ज भी मौजूद थे।
...............................
11.51 AM: @MEAIndia In Japan he tried his hand on the drum. In Mongolia PM @narendramodi tries his hand on the morin khuur.
...............................
11.38 AM: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप द्वारा किए गए एक ट्वीट में पीएम मंगोलिया के प्रेसिडेंट के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं।
...............................
11.32 AM: पीएम मोदी ने मंगोलिया यूनिवर्सिटी में रखी वाजपेयी आईटी ट्रेनिंग सेंटर की नींव।
...............................
11.25 AM: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोदी-एल्बेगदोर्ज की सेल्फी को किया ट्वीट।
...............................
11.15 AM: प्रेसिडेंट एल्बेगदोर्ज के साथ वार्ता के बीद पीएम मोदी ने ली सेल्फी। प्रेसिडेंट को दिए सेल्फी लेने के टिप्स।
...............................
10.30 AM: भारत-मंगोलिया ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि दोनों देश अर्थव्यवस्था, डिफेंस, सिक्युरिटी, हेल्थ, साइंड और लोगों को आपस में जोड़ने की दिशा में काम करेंगे।
...............................
10.20 AM: मंगोलिया में लंच के पहले प्रेसिडेंट एल्बेगदोरज से हुई पीएम मोदी ने की वार्ता। कई मुद्दों पर दोनों के बीच हुई बात।
...............................
10.00 AM: मंगोलिया यूनिवर्सिटी में कुछ ही देरी में पहुंचने वाले हैं पीएम।
...............................
9.12 AM: पीएम मोदी का मंगोलिया की संसद में भाषण खत्म।
...............................
9.05 AM: पीएम बोले- बीते एक साल में भारत दुनिया की सबसे तेजी से तरक्की करने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है।
...............................
9.01 AM: पीएम बोले- एक साल पहले 125 करोड़ लोगों के इस देश भारत ने मानव इतिहास के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में बदलाव और तरक्की के लिए वोट दिया।
...............................
8.59 AM: पीएम बोले- आज भारत और मंगोलिया के लोग दुनिया को बता रहे हैं कि दिल और दिमाग के रिश्ते दूरियां मिटा सकते हैं।
...............................
8.57 AM: पीएम बोले- मंगोलिया लोकतंत्र का नया चमकता सितारा है। आप युनाइटेड नेशंस से लेकर हर जगह हमेशा हमारे साथ खड़े रहे।
...............................
8.55 AM: पीएम बोले- भारत और मंगोलिया का रिश्ता बेहद अहम है। हम कूटनीतिक रिश्तों की 60वीं सालगिरह मना रहे हैं लेकिन हमारे रिश्ते इससे भी बेहद पुराने हैं।
...............................
8.53 AM: पीएम बोले- मैं यहां जो भी देखता और महसूस करता हूं, वो आपके भारत के प्रति भलमनसाहत को दर्शाता है। मैं आपके लिए 125 करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं लाया हूं।
...............................
8.51 AM: पीएम बोले- संडे को मेरी मेहमाननवाजी करने के लिए मैं खुद को अभिभूत महसूस कर रहा हूं।
...............................
8.49 AM: पीएम बोले- मंगोलिया की संसद को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मंगोलिया की 25 साल के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा करना एक खास मौका है।
...............................
8.47 AM: पीएम बोले- आपका देश हमें इस बात की याद दिलाता है कि दुनिया कितनी खूबसूरत है।
...............................
8.45 AM: मंगोलिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण शुरू
...............................
8.30 AM: मंगोलिया की संसद में भाषण के बाद पीएम मोदी का रविवार का कार्यक्रम
>सुबह साढ़े 11 बजे के करीब मंगोलिया विश्वविद्यालय जाएंगे।
>दोपहर ढाई बजे भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में।
>शाम चार बजे मंगोलिया के पीएम के डिनर में शामिल होंगे।
>पीएम रविवार रात मंगोलिया में ही रुकेंगे।
...............................
8.10 AM: दोनों देशों के बीच हुए 14 करार यह रहे
1. इंडिया-मंगोलिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप के लिए ज्वाइंट स्टेटमेंट
2. हवाई सेवाओं के क्षेत्र में करार
3. पशु स्वास्थ्य और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग
4. सजायाफ्ता लोगों के आपसी ट्रांसफर के लिए संधि
5. मेडिसीन और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग
6. सीमा सुरक्षा, पुलिसिंग और सर्विलांस के क्षेत्र में सहयोग
7. 2015 से 2018 के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने का करार
8. मंगोलिया में साइबर सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना
9. भारतीय फॉरेन सर्विस इंस्टिट्यूट और मंगोलिया के डिप्लोमैटिक अकादमी के बीच करार
10. भारतीय और मंगोलियाई विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने पर करार
11. रिनुअल एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग
12. दोनों देशों के नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के बीच सहयोग
13. मंगोलिया में इंडो-मंगोलिया फ्रेंडशिप सेकेंडरी स्कूल की स्थापना
14. भारत के टाटा मेमोरियल सेंटर और मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर के बीच करार
...............................
7.50 AM: साझा बयान खत्म, अब कुछ देर बाद मंगोलिया की संसद को संबोधित करेंगे पीएम।
................................
7.45 AM: मोदी बोले- मंगोलिया के सिविल न्यूक्लियर, माइनिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में बहुत ज्यादा क्षमता है।
................................
7.42 AM: मोदी का एलान- भारत मंगोलिया में ट्रेन स्लॉट्स की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 करेगा।
................................
7.40 AM: पीएम मोदी ने कहा कि मंगोलिया भारत के पूर्व की ओर देखो नीति का अभिन्न हिस्सा है।
................................
7.37 AM: हम दोनों देश साथ मिलकर क्षेत्र में शांति और स्थायित्व स्थापित कर सकते हैं।
................................
7.36 AM: हम दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
................................
7.35 AM: पीएम मोदी ने मंगोलिया की अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाने के लिए 1 बिलियन डॉलर के लाइन ऑफ क्रेडिट देने का एलान किया।
................................
7.34 AM: पीएम ने कहा, आपने हमें अपना आध्यात्मिक पड़ोसी कहा है। हम सम्मान से मिली इस जिम्मेदारी को हमेशा पूरा करेंगे।
................................
7.32 AM: पीएम बोले- मैं आपकी अगवानी और आवभगत से बेहद प्रभावित हुआ हूं।
................................
7.30 AM: समझौतों के बाद साझा बयान जारी कर रहे हैं दोनों देशों के पीएम।
................................
7.15 AM: मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में कुछ ही देर में करेंगे संसद को संबोधित।
................................
7.10 AM: पीएम नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के पीएम चिम्ड साइखनबाइलग के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर।
................................
7.00 AM: मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में स्टेट प्लेस में कुछ ही देर में भारत और मंगोलिया के बीच समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
................................
6.45 AM: नरेंद्र मोदी जनरेसग मठ पहुंचे, जहां बुद्ध की 26 मीटर ऊंची प्रतिमा है।