नई दिल्ली : लैंसेट ग्लोबल हेल्थ जर्नल की एक नई रिसर्च में पाया गया है कि लम्बे समय तक ब्रेस्टफीडिंग कराने और एडल्टहुड में तेज दिमाग पाने का आपस में गहरा नाता है। ब्रेस्टफीडिंग के लॉन्ग टर्म इफेक्ट को जानने के लिए ब्राजील के कुछ रिसर्चर्स ने 6000 बच्चों को पैदा होने के समय से लेकर उनके तीस साल के होने तक उन्हें फॉलो किया।

इनमें से करीब 3500 लोग जो अब 30 साल के एडल्ट हैं, उन्‍होंने इंटरव्यू के साथ ही एक आईक्यू टेस्ट भी दिया। नतीजा ये निकला की इनमें से जिन्होंने लम्बे समय तक ब्रेस्टफीडिंग की थी, वे ज्यादा होशियार पाए गए और ज्यादा पैसे कमाने वाले भी वही निकले।

इस स्टडी में पहली बार ये बात साबित हुआ है कि लम्बे समय तक ब्रेस्टफीडिंग करने से बच्चे का दिमाग तेज होता है और ऐसा 30 साल की उम्र तक लगातार होता है। इससे उसकी कमाने की क्षमता भी बढ़ जाती है।