जयपुर । प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने मंत्रिमंडल की रिसफलिंग में बने दलित मंत्रियों की संख्या ज्यादा पर कटाक्ष बयान जारी करते हुए कहा कि दलितों को मंत्रियों का दायित्व सौपने से तीन साल के शासन काल में राज्य में हुई दलितो पर अत्याचार की घटनाओं को भूला नहीं जा सकता।
भगवान सिंह बाबा ने कहा कि तीन साल की अशोक गहलोत सरकार में दलित महिलाओं से बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है लोगों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृहमंत्रालय खुद संभाल रहे है फिर भी दलित समाज पर घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है कांग्रेस की यह सोच 2023 के चुनाव में गलत साबित होगी की दलितो को मंत्रिमंडल में ज्यादा प्रतिनिधत्व देने से उनका वोट उन्हें मिल जायेगा।