जयपुर । कोरोना काल की विभीषिकाएं लोगों के अभी दिलों दिमाग से ओझल नहीं  हुई थी की कोरोना ने फिर दबे पांव लोगों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है जयपुर के जयश्री पेडिवाल स्कूल में 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले है। जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में पढऩे वाले 11 छात्र कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छठी से बारहवीं तक का स्कूल एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिया है। इस स्कूल में पढऩे वाले 12 बच्चों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 11 बच्चे संक्रमित मिले हें। सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि़ चिकित्सा विभाग की टीम स्कूल भेजी गयी है।
जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल के कॉडिनेटर अनुज शर्मा ने बताया की डे-बोर्डिंग होने की वजह से स्कूल में लगातार छात्रों का चेकअप किया जाता है। इस दौरान क्लास इलेवेंथ का स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिला है। जो मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है। ऐसे में एहतियातन स्कूल प्रबंधन ने अगले 4 दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। शर्मा ने बताया बताया कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, ताकि स्कूल के दूसरे बच्चे घर बैठ भी पढ़ सकें। वहीं, जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पेरेंट्स में डर का माहौल है। पेरेंट अमित खंडेलवाल ने बताया कि सरकार ने जल्दबाजी में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जो सरासर गलत है। फिलहाल वैक्सीन छोटे बच्चों को नहीं लगी है। ऐसे में जब तक छोटे बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती, तब तक पूरी क्षमता के साथ स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए। वहीं अभिभावक एकता संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने कहा की हमारे बच्चे प्रयोगशाला नहीं है। ऐसे में जब तक कोरोना खत्म नहीं होता है। तब तक न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान में ऑनलाइन पढ़ाई ही होनी चाहिए। ताकि बच्चे घर बैठ सुरक्षित रहकर पढ़ाई कर सके। बता दें की राजस्थान में पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर समेत 7 जिलों में कोरोना के 22 नये मरीज मिले है।