नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें एनआरआई प्रधानमंत्री करार दिया है। दिग्विजय से जब मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी की तारीफ किए जाने वाले लेख पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'विंसटन चर्चिल ने भी हिटलर की तारीफ की थी लेकिन पांच साल बाद दोनों के बीच युद्ध हुआ था। 

 
इसके साथ ही मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी एनआरआई प्रधानमंत्री बन गए हैं।  विदेशों में जाकर वो राजनीतिक भाषण दे रहे हैं, यह बहुत गलत परंपरा है। दिग्विजय ने एक बार फिर कहा कि पीएम बनने से पहले मोदी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन पीएम बनने के बाद जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी जनता को गुमराह कर रहे हैं।