दार्जिलिंग : योग गुरू बाबा रामदेव ने देश में धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद खड़ा करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मजहब बदलना और आरक्षण देना समाज को बांटने की कोशिश है। बाबा रामदेव ने यहां तीन दिन तक चलने वाले विशाल शिविर के पहले दिन आज हजारों की तादात में मौजूद योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन का विवाद पैदा करके और आरक्षण की व्यवस्था को लागू करके समाज को बांटने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन अथवा आरक्षण देने से व्यक्ति या समाज में बदलाव नहीं आयेगा बल्कि इस तरह की गतिविधियों से समाज में विभाजन और वैमनस्यता का माहौल पैदा होगा।  उन्होंने कहा कि बदलाव लाना है तो इसके लिए हृदय परिवर्तन होना जरूरी है और किसी व्यक्ति अथवा समाज का हृदय परिवर्तन करना है तो यह योग जैसी साधना से ही संभव हो सकता है। उनका कहना था कि यदि मनुष्य के हृदय में परिवर्तन आ जाता है तो उसे किसी मजहब को अपनाने की जरूरत नहीं पड़ती।