अलीगढ़  ।  पंच दशनाम निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर एवं अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ अन्नपूर्णा भारती ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा अभी हाल ही में रामायण एक्सप्रेस ट्रेन जो भारत सरकार ने चलाई है उसमें काम करने वाले कर्मचारियों को साधू सन्यासियों का वेश धारण करा कर के उनसे जूठे बर्तन उठाने जैसे कार्य कराए जा रहे हैं, यह सनातन सन्यासी परंपरा की वेशभूषा का अपमान है जिसे सन्यासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार तत्काल इसका संज्ञान ले एवं संबंधित विभाग पर कठोर कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती ना करें। साथ ही अखिलेश यादव द्वारा सन्यासियों पर की गई टिप्पणी को भी उन्होंने चेतावनी के साथ कहा कि  राजनीति करें पर सन्यासी एवं सनातन धर्म पर टिप्पणी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे शास्त्र उठाने वाले हाथों ने कब शस्त्र उठा लिया तो परिणाम झेल नहीं पाएंगे राजनैतिक दल ।
कृषि कानून वापस लेना दुर्भाग्यपूर्ण
साथी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कृषि बिल वापस लेना सरकार का गलत निर्णय रहा निश्चित रूप से पांच राज्यों में चुनाव इसका मुख्य कारण है सरकार अपने लोगों को जनता तक नहीं पहुंचा पाए एवं कृषि कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचेगी चाहिए थी वह नेताओं तक ही सीमित रहें जिसका नतीजा आज सरकार को और आंदोलनकारियों के आगे झुकना पड़ा जिन्हें अब तक खालिस्तानी एवं अलगाववादी बताया जा रहा था मोदी जी के निर्णय का हम सभी ने सम्मान किया था पर इस निर्णय में हमारा मनोबल गिराया है निश्चित रूप विपक्ष के हौसले बुलंद किए हैं विपक्ष फिर आशा लगा चुका है कि जब कृषि बिल वापस हो सकता है सीएए और एनआरसीबी वापस होगा ।यह समूचे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है अखिल भारत हिंदू महासभा इसकी निंदा करती है। अगर कृषि बिल वापस लेना था तो 1 साल इंतजार क्यों किया गया। देश की हजारों करोड़ की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई लोग परेशान हुए उसके बाद सरकार उन्हीं आंदोलनकारियों के आगे झुक गई। सत्ता के लालच में हिंदू समाज के मनोबल को तोड़ दिया।
 पत्रकार वार्ता में महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य, प्रदेश सचिव जयवीर शर्मा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पाण्डेय उपस्थित रहे।