नई दिल्ली । अमेरिकी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजान ने अपने ग्रोसरी स्‍टोर फ्रेश एंड पैंट्री का इंटिग्रेशन सिंगल यूनीफाइड स्‍टोर अमेजान फ्रेश में करने की घोषणा की है। ऐमजॉन फ्रेश देश के टॉप 14 शहरों में फल और सब्जियां, फ्रोजन और चिल्‍ड प्रोडक्‍ट्स जैसे डेयरी और मीट, ड्राई ग्रोसरी आइटम्‍स, ब्‍यूटी, बेबी, पर्सनल केयर, और पेट प्रोडक्‍ट्स के चयन की पेशकश करेगा। इन शहरों में उपभोक्‍ता सुबह 6 बजे से मध्‍यरात्रि तक दो-घंटे के डिलीवरी स्‍लॉट का भी आनंद उठा सकते है। भारत में 300 से ज्‍यादा शहरों में उपलब्‍ध नया स्‍टोर एक सिंगल ऑनलाइन डेस्‍टीनेशन के रूप में उपभोक्‍ताओं को बेजोड़ बचत, उत्‍पादों का विस्‍तृत चयन, और तेज एवं सुविधाजनक डिलिवरी विकल्‍प की निरंतर पेशकश जारी रखेगा।उपभोक्‍ताओं के लिए यह पहल ‘प्रत्‍येक चीज’ और ‘प्रतिदिन’ स्‍टोर बनने की प्रतिबद्धता से प्रेरित है।
उन्होंने कहा कि एकीकरण का मुख्य उद्देशय उपभोक्‍ताओं को बेहतर ऑनलाइन खरीदारी अनुभव उपलब्‍ध कराने पर केंद्रित हैं। इस लांच ने हमें हमारे डेडिकेटेड अमेजान फ्रेश एप-इन-एप अनुभव के माध्‍यम से ग्रोसरी के लिए खरीदारी अनुभव को आसान बनाने में सक्षम बनाया है।बचत की पेशकश के अलावा, ऐमजॉन फ्रेश किराने की ऑनलाइन खरीदारी के लिए बाधाओं को भी कम करेगा। ऐमजॉन फ्रेश देश के टॉप 14 शहरों (बेंगलुरु, दिल्‍ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, अहमदाबाद, मैसूर, जयपुर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्‍नई, पुणे और कोलकाता) में फल और सब्जियां, फ्रोजन और चिल्‍ड प्रोडक्‍ट्स जैसे डेयरी और मीट, ड्राई ग्रोसरी आइटम्‍स, ब्‍यूटी, बेबी, पर्सनल केयर, और पेट प्रोडक्‍ट्स के चयन की पेशकश करेगा। एमेजॉन डॉट इन पर लगभग 65 प्रतिशत ऑर्डर और 85 प्रतिशत से अधिक नए ग्राहक टियर 2 और 3 शहरों से हैं।'भुवनेश्वर, पटना और लखनऊ जैसे शीर्ष शहरों में, हमने महामारी के बाद ऑनलाइन किराने की खरीदारी के लिए बहुत कुछ देखा है। हम नए ग्राहकों को अपनाने में और तेजी लाने के लिए इन शहरों में अपनी उपस्थिति और सेवा की गुणवत्ता पर निर्माण करना जारी रखने वाले है। ग्राहकों को अब किराना के लिए एक समर्पित एप-इन-एप के साथ खरीदारी का एक उन्नत अनुभव मिलेगा।