नई दिल्ली। जानीमानी कंपनी मोटोरोला के मोटो जी31 फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।यह एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की भी उम्मीद है। यह फोन मोटो जी30 का सक्सेसर मॉडल होगा। इस हैंडसेट को ताइवान की नेशनल कम्यूनिकेशन कमीशन पर लिस्ट किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटो जी31  को ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा। यहां पर इसका मॉडल नंबरएक्सटी2173-2 लिस्ट किया गया है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें डेडिकेटेड गूगल अस्सिटेंट बटन दिए जाने की उम्मीद है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होने की संभावना है। मोटोरोला कंपनी यूजर्स के लिए यह फोन जल्द ही लॉन्च कर सकती है। हाल ही में मोटो जी31  को लेकर एक इमेज शेयर की गई है। इस इमेज के अनुसार, यह फोन सिल्वर कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा सभी डिटेल्स उपरोक्त जैसी है।इसकी कीमत 210 डॉलर यानी करीब 15,600 रुपये होने की उम्मीद है। मोटो जी31  को नेशनल ब्रॉडकास्टिंग और टेलिकम्यूनिकेशन्स कमीशन और वाई-फाई एलायंसेज वेबसाइट्स पर भी देखा गया है।
 इसमें भी फोन में 5000 एमएएच बैटरी की जिक्र किया गया है। साथ ही 6.4 इंच फुल एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले भी उपलब्ध कराई गई है। इस इमेज में बताया गया है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ही दिया जाएगा और यह क्वाड पीक्सल के साथ आएगा। वहीं,मोटो जी31  स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है जो 10डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।