जोधपुर. राजस्थान सरकार भी जल्दी ही पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करेगी. इसके लिए सरकार वैट घटाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर के जालेली फोजदार गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब सब राज्यों ने पेट्रोल डीजल के दाम कम कर दिए हैं तो हमें भी कम करने पड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि हम भी जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत की इस घोषणा से प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिली है. हालांकि राज्य सरकार कितना वैट कम करेगी, यह आने समय में स्पष्ट होगा.
सीएम गहलोत की घोषणा के साथ ही राज्य में पेट्रोल-डीजल पर जारी सियासत पर भी लगाम लगेगी. दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद राज्य सरकार पर वैट में कमी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था. यहां तक सीएम गहलोत ने मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी में कटौती की मांग की थी.
दरअसल, पांच राज्यों के चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर केन्द्र सरकार ने मास्टर स्ट्रोक खेला. केन्द्र की तर्ज पर अब राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर राहत देने में लगी है और करीब 25 राज्य वैट की दरें कम चुके हैं. खास बात यह है कि कांग्रेस शासित पंजाब ने भी पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी थी. ऐसे में राजस्थान सरकार पर भी वैट कम करने का दबाव बढ़ता ही जा रहा था. इधर, राजस्थान भाजपा इस बात को मुद्दा बना रही थी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है. कई बार इनकार करने के बाद, सीएम गहलोत ने अब पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा की है.राजस्थान में पेट्रोल डीजल मंहगा होने का सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंपों को हो रहा था. दरअसल, इन तीनों राज्यों में पेट्रोल-डीजल वैट की दरों में कमी के चलते राजस्थान की तुलना में सस्ता है. इसलिए राजस्थान के पेट्रोल पंप मालिकों के संघ ने सीएम गहलोत से वैट की दरों में कटौती की मांग की थी. अब सीएम ने वैट में कटौती पर विचार करने का आश्वसन दिया है.