जयपुर । राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूरे देश में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ कई जनहित के कई अहम मुद्दों पर जनजागरण अभियान चलाने की घोषणा की है 14 नवंबर से 29 नवंबर तक चलाये जाने वाले जनजागरण अभियान के केन्द्र बिन्दु में पदयात्रा और प्रभातफेरी के जरिये पेट्रोल डीजल और गैस की बढती कीमतों के साथ केन्द्र की मोदी नीति सरकार के अलोकहितकारी निर्णय को लेकर अभियान चलायेगी।
कांग्रेस पार्टी का जन जागरण अभियान 14 नवंबर से 29 नवंबर तक हर राज्य में चलेगा लेकिन यह जन जागरण अभियान राजस्थान की कांग्रेस के लिए एक कशमकश अभियान साबित हो सकता है क्योंकि राजस्थान का पेट्रोल में देश में सबसे ज्यादा लगाया गया आलम यह है कि राजस्थान में देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है भले ही डीजल पर वैट लगाने के मामले में राजस्थान दूसरे नंबर पर हो लेकिन कीमत देश में सबसे ज्यादा डीजल की राजस्थान में ही बिक रहा है सबसे महंगे पेट्रोल वाले राज्यों की बात करें तो इस लिस्ट में भाजपा शासित मध्यप्रदेश चौथे और भाजपा-जेडीयू शासित बिहार 5 वें नंबर पर है। जन जागरण अभियान चलाने से पहले कांग्रेस अपने शासित राजस्थान में वैट की दरें कम करवाएं यही नहीं इन कीमतों का असर कांग्रेस के जन जागरण अभियान पर पूरे देश में भी पड़ेगा भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार ट्वीट कर यह संकेत दिए हैं कि अभी राजस्थान में सरकार वैट में कमी नहीं करेगी लेकिन जन जागरण अभियान को राजस्थान की कांग्रेस सरकार की वैट की दरें जरूर प्रभावित करेगी।